Link pan card with Aadhar card-पैन आधार कैसे लिंक करे

Aadhar card se pan card kase link kare : पैन कार्ड को बंद होने से बचाने के लिए 31 मार्च 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है | जिसकी आखरी तारीख 31 मार्च 2023 है अब आधार कार्ड से पैन लिंक करने के लिए पेनेल्टी देनी होगी 1000 Rs applicable है क्युकि बिना फीस के आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की आखरी तारीख मार्च 2022 थी |

हम यहाँ step by step जानेगे की आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कैसे करे

  1. पैन को आधार से लिंक करने के लिये first हम income tax protal पर जायेगे
income tax portal

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने लिए हम Income tax department portal पर जाये link Aadhar पर क्लिक और इसके बाद Pan card number और Aadhar card number दर्ज करे | और इसके बाद Validate पर click करे |

Read also Tax saving option for salaried employee

Note : निम्नलिखित श्रेणियों को आधार-पैन लिंकिंग से छूट दी गई है

  • NRIs
  • Not a citizen of india
  • age above 80 years as on date
  • state of residence is ASSAM, MEGHALAYA, JAMMU AND KASHMIR
  • Refer Department of Revenue Notification no 37/2017 dated 11th May 2017

2. चालान के द्वारा 1000 की फीस भरे

इस स्टेप्स में हम चालान के द्वारा पलेंटी फीस प्रकिर्या जानेगे |

fee pay

पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक करने की आख़री तारीख मार्च 2022 थी जिसके कारण यह 1000 की पलेंटी देनी होगी , और आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इस जुर्माने का भुगतान करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग कर चालान पर 1000 रुपये जमा कर सकते हैं।

“Continue to pay” पर क्लिक करें और अपना पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। ओटीपी दर्ज करने के बाद, New payment में “Income tax” चुनें। Assessment year latest year चुनेगे और type of payment में other receipt 500 चुने or continue करे |

Payment Mode

3. Payment option

Payment options ,जो 1000 की पलेंटी फीस करने के लिए Debit Card , Net Banking ,RTGS /NEFT और Payment Gateway जिसमे 3 बैंक show होंगे जिसमे कोई एक बैंक को select कर सकते है इन दिखये गए 3 बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद भी पेमेंट कर पाएंगे | Payment Gateway जिसमे आप Debit Card ,Credit Card and UPI से पेमेंट कर पाएंगे | पेमेंट करने के बाद Challan Generate हो जायेगा उसे अपने Future record के लिए सेव कर सकते है | एक बार पेमेंट होने के बाद अपडेट होने में 5 -7 days का टाइम लग जाता है जो की गई पेमेंट को Income Tax Department verify करता है

Read also Income tax saving option for salaried employee

Read also Credit card cash withdrawal

Rate this post

Leave a Comment